रमन आईटीआई, बीडीएस एवं आइसेक्ट में ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
भिलाई। रमन प्रायवेट आईटीआई, बीडीएस कालेज एंव आईसेक्ट सुपेला के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करने हुए 71वें गणतंत्र-दिवस समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रशांत अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी रामकृष्ण मुखर्जी एवं रमन आईटीआई के डायरेक्टर अरविंदर सिंह की उपस्थिति में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया गया।तत्पश्वात उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं द्वारा सुमधुर लय में राष्ट्रीय गीत गायन किया गया। झंडा फहराने के बाद मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के संदर्भ में सारगर्भित व्याखान दिये। नीता पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ को मिष्ठान वितरित किया गया। आईसेक्ट सुपेला की सेन्टर हेड जसप्रीत कौर ने उपस्थित सभी स्नेहीजनों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र-दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी।