रावणवध के बाद अयोध्या लौटकर राम राज्य की स्थापना करते हैं श्रीराम : लाटाजी महाराज

Shri Ram establishes Divya Rajya after defeating Ravanaभिलाई। पाप बढ़ने पर दुष्ट का नाश आवश्यक है, रावण को वध कर श्रीराम ने पाप का नाश किया और राम राज्य की स्थापना की। उक्त बातें बाकेबिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर नेहरू नगर में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस पर कोलकाता से पधारे संत पं. शंभुशरण लाटाजी महाराज ने कहीं। उन्होंने बहुत सी ज्ञान की बाते कहीं जिन्हें मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पूज्य संत श्री ने कहा कि सिर्फ धर्म में वो शक्ति है जो एक दूसरे को जोड़कर रखती है, जिस प्रकार पत्थर पर राम नाम लिखने से एक दूसरे से जुड़कर रामसेतु का निर्माण हुआ उसी प्रकार हम मानुषयों को एक दूसरे से मिल कर उज्जवल भविष्य की स्थापना करनी चाहिए।
यह श्रीराम कथा 15 से 23 जनवरी तक नित्य दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे नियमित रूप से चलती रहेगी। इस कथा का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के षिव-षक्ति टी.वी. पर किया जा रहा है। राम कथा के अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री संजय रूँगटा महासचिव बंषी अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय अग्रवाल, भगवती रायका, सुरेष केजरीवाल, नेतराम अग्रवाल, आषिष गुप्ता, छोटेलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल सहित श्रद्धालु भक्त मौजूद थे। प्रसंग के बाद प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *