लक्ष्मण कुमार महिलकर को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से पीएचडी

Dr Mahilkar Gets PhD from Ravishankar Shukla Universityदुर्ग। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा लक्ष्मण कुमार महिलकर को समाजशास्त्र विषय में डॉक्टर आॅफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (छ.ग.) की डॉ. सपना शर्मा सारस्वत, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र के मार्ग निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध शीर्षक ग्राम विकास में ग्रामीण नेतृत्व की भूमिका :- एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (बालोद जिले के विशेष संदर्भ में) था। लक्ष्मण कुमार महिलकर के अनेक शोध निबंध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाआें में प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *