लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प करना जरूरी – अरूण वोरा

पाटणकर कन्या महाविद्यालय का 38वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन

Patankar Girls College Durg celebrates annual functionदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 38 वाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव थे। मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय लगातार अपनी विकास यात्रा में उच्च गुणवत्ता के साथ अग्रसर है। संकल्प से ही लक्ष्य में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। Girls-College-Annual-Day-1 Girls-College-Durg Patankar Girls College Durg celebrates annual functionश्री वोरा ने कहा, यहाँ की छात्राओं ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। वहीं खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने नए वाहन स्टैण्ड के लिए 10 लाख रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा भी की।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने छात्राओं को उनकी सफलता एवं मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारी बेटियाँ निरंतर अग्रसर है और यह महाविद्यालय उनके लिए निरंतर प्रयासरत है यह प्रसंशनीय है। नगरपालिक निगम का पूरा सहयोग महाविद्यालय के विकास में रहेगा।
सभापति राजेश यादव ने अपने संबोधन में छात्रसंघ की महती भूमिका पर चर्चा करते हुए छात्राओं की अर्जित सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होनें कहा कि वाषिर्कोत्सव के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है। पढ़ाई के साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है।
जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा ने छात्राओं की उल्लेखनीय सफलताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा वार्षिक कार्यक्रम होते है। छात्रजीवन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो जीवन में सफल होने का मार्ग प्रशस्त करता है। छात्राएँ पढ़ाई के साथ रोजगार के क्षेत्र में भी आगे है यह प्रसंशनीय है।
महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा की उपलब्धियों का जानकारी देते हुए एवं महाविद्यालय की आवश्यकताओं पर भी अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
छात्रसंघ अध्यक्ष कु. अनिंदिता विश्वास ने महाविद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला भवन तथा वाहन स्टैण्ड के विस्तार की मांग रखी। जिस पर विधायक अरूण वोरा शीघ्र कायर्वाही करने को कहा।
महाविद्यालय के न्यूज लेटर ‘कैम्पस न्यूज’ एवं डॉ. आरती गुप्ता की पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों ने किया।
इस अवसर पर प्रावीण्य क्रम में आने वाली छात्राओं को पदक तथा प्रमाणपत्र दिया गया। महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सभी मेधावी छात्राओं को 2100 रूपये की नगद राशि प्रदान की गयी।
छात्राओं ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। एकल एवं सामूहिक नृत्य में अच्युतम केशवम, शिव तांडव, देवी स्तुति, बारहमासी में छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के कई रंग बिखेरे। बालीवुड संगीत पर जम कर थिरके तो छत्तीसगढ़ी लोकगीतों एवं परंपरा को जीवंत कर दिया। आधी आबादी का पूरा सच एकल अभिनय और सरगुजिया नृत्य ने खूब ताली बटोरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजराती गीतों ने भी खूब शमा बांधा।
कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ. ऋचा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *