श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को लगातार दूसरी बार ‘स्वीप-अवार्ड’

SSMV bags the SVEEP Award for the second consecutive timeभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार मतदाता जागरूकता के लिए ‘स्वीप अवार्ड’ से नवाजा गया है। महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ केके श्रीवास्तव को यह सम्मान आज मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने समारोह पूर्वक प्रदान किया। इस समारोह का आयोजन भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित किया गया था।Student of SSMV awarded 1st prize in electoral slogan writingउल्लेखनीय है कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को पिछले वर्ष भी मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विलक्षण कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस सम्मान के तहत एक प्रशस्तिपत्र एवं नगद राशि दी जाती है। इसके साथ ही महाविद्यालय की बीएड छात्रा सुपर्णा को जिला स्तर पर स्लोगन लेखन का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।
आज मतदाता दिवस पर महाविद्यालय में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान साक्षरता पर शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के अध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेन्ट्स ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *