‘संकल्प’ ने भटगांव में 200 परिवारों को दिया कंबल और माह भर का राशन

Sankalp distributes ration and blankets  at Bhatgaonभिलाई। गैरसरकारी समाजसेवी संस्था ‘संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने ग्राम भटगांव के 200 परिवारों को राहत प्रदान की है। संस्था की महिलाओं ने इन परिवारों को कंबल प्रदान किया। साथ ही सभी 200 परिवारों को महीने भर का राशन भी प्रदान किया। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को इलाज में सहयोग भी प्रदान किया जाता है।
Sankalp-Charitable-Trust-01 Sankalp Charitable Trustसंस्था की कनिका जैन, शशि गुप्ता, कल्पना भाटिया, रेखा अग्रवाल, श्रीलेखा विरुलकर, ज्योति मिश्रा, रश्मि लखोटिया गत दिवस ग्राम भटगांव पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों की आजीविका, उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही उनके बच्चों के साथ उनकी शिक्षा, उच्च शिक्षा के विषय में चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कुछ करने की या बनने की इच्छा होनी चाहिए, धन की कमी कभी आड़े नहीं आती।
इन महिलाओं ने सभी 200 परिवारों को अनाज, दालें, तेल, साबुन आदि राशन की पूरी सामग्री प्रदान की। साथ ही ठिठुराती सर्दियों से राहत के लिए कंबल भी प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *