संजय रूंगटा ग्रुप के 15 विद्यार्थियों का जस्ट-डायल के कैम्पस में हुआ सेलेक्शन

15 students of Sanjay Rungta group selected by JustDialभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में जस्ट-डायल कंपनी द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव इंजीनियरिंग एवं साइंस के छात्रों के लिये आयोजित की गई थी। समूह के ट्रेनिंग प्लेसमेंट डीन श्याम मिश्रा ने बताया कि विभिन्न ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इस ड्राइव में हिस्सा लिया। ड्राइव में सबसे पहले कंपनी के प्रतिनिधि ने छात्रों को प्री-प्लेसमेंट टॉक द्वारा कंपनी के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी उसके पश्चात ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू राउंड लिये गये। इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 15 छात्र-छात्राओं का छत्तीसगढ़ व पुणे लोकेशन के लिये चयन किया गया है।ग्रुप के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने बताया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार के अवसर देना है और हम इस दिषा में सतत् प्रयत्न कर रहे है ताकि योग्य छात्रों को उनकी क्षमतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *