स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

Republic Day celebrated at Sparsh Multispeciality Hospitalभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में 71वें गणतंत्र दिवस की सुबह अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ दीपक वर्मा एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। अस्पताल की सुरक्षा टीम ने मार्चपास्ट कर ध्वज वंदन किया।डॉ दीपक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारा संविधान हम सबको समान अधिकार देता है। इसलिए हम सबसे पहले सिर्फ भारतीय हैं। जाति, पाति, धर्म, राज्य सब बाद में आते हैं। हमारे संविधान ने सबको शिक्षा और संविधान का अधिकार दिया जिसकी वजह से आज पूरा भारत एक साथ अपने अखण्ड स्वरूप में खड़ा है और तेजी से प्रगति कर रहा है।Sparsh Multispeciality Hospital Republic Dayडॉ एपी सावंत ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को अपना अपना काम पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ करते हुए देश को मजबूत करना है। जिस तरह सैनिक सीमा पर आक्रांताओं से हमारी सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार चिकित्सा सेवाएं बीमारियों से लोगों को बचाने का प्रयास करती है। सभी काम महत्वपूर्ण है अत: अपने अपने कार्य में गौरव का अनुभव करें।
इस अवसर पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ संजय गोयल, सीए प्रदीप पाल, डॉ राजीव कौरा, डॉ सुनील भुसारी, डॉ नम्रता भुसारी, डॉ अनूप गुप्ता, डॉ राहुल सिंह, डॉ समीर कठाले, सहित सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *