अतुल तिवारी ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को भेंट की अंग्रेजी साहित्य की पुस्तकें

Atul Tiwari donates books to Shri Shankaracharya Mahavidyalayaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के ग्रंथालय को सिंगापुर के सिस्टम एनलसिस्ट अतुल तिवारी ने पुस्तकें भेंट की हैं। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य से संबंधित बहुत ही उपयोगी पुस्तकें ग्रंथागार को समर्पित की हैं। ये पुस्तकें विद्यार्थियों के काम आयेंगी। इस कार्य हेतु महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने उनके इस पुनीत कार्य पर महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *