आरसीईटी परिवार की रचनात्मक साहित्यिक पत्रिका ‘बीकन’ का विमोचन

RCET releases literary magazine Beaconभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी की रचनात्मक साहित्यिक पत्रिका ‘बीकन’ का विमोचन समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने किया। इसे फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेन्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। ‘बीकन’ में फैकल्टी मेम्बर्स के साथ ही स्टूडेंट्स की रचनाएं शामिल की गई हैं। इसका प्रकाशन प्रत्येक वर्ष किया जाता है।‘बीकन’ में कॉलेज की उपलब्धियां व स्टॉफ और अध्ययनरत विद्यार्थियों की कहानियां व कविताएं भी शामिल हैं। प्रो. साजिया इस्लाम व प्रो. मीनू चौधरी के मार्गदर्शन में तैयार की गई ‘बीकन’ के विमोचन के दौरान प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, प्रो. एसपी बुर्जे, आरसीपीएसआर के प्रिंसिपल डीके त्रिपाठी एवं वाइस प्रिंसिपल एजाजुद्दीन, डीन डॉ. मनोज वर्गीस, प्रो. डॉ. नीमा एस बालन प्रो. एस भारती आदि मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि ‘बीकन’ वेबसाइट का भी संचालन किया जाता है जिसके डिजाइनर टीम में विद्यार्थी जयदीप राव, सारांश जैन, नितिश कुमार दुबे, रुतिक कश्यप, एडिटर टीम में युक्ता असरानी, स्वेता वर्मा, वेदांत वर्मा, प्रमोशन टीम में अंजनी शुक्ला, तुहीन घोष, अक्षत तिवारी, बेव डिजाइनर टीम में बिश्वराजा साहू, कृतेब, लगन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *