इंदु आईटी स्कूल के प्री प्राइमरी विंग ने मनाया मनाया स्पोर्ट्स डे
भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री प्राइमरी विंग ने भव्य स्पोर्ट्स डे मनाया। इसकी शुरूवात दीप प्रज्वलन से हुई। बच्चों ने सूर्य नमस्कार, परेड, पी.टी, जुम्बा, रिंग डॅन्स, 20 मीटर की रेस, फ्रॉग रेस, और हॉपिंग जैसे खेल एवं अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस मौके पर बच्चों के पालक भी उपस्थित थे। अपने बच्चों को खेल मैदान पर देखना उन्हें आनन्दित करता रहा। पुरस्कार वितरण के साथ स्पोर्ट्स डे का समापन हो गया।इस अवसर पर शाला के प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने बताया की खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य की बुनियाद है। खेलकूद से न केवल हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि यह हमें टीम वर्क भी सिखाता है। इस अवसर पर शाला के डाइरेक्टर एसएम उमक, डाइरेक्टर मीनल उमक, इंचार्ज शिंपी कांग और अन्य शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।