डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में ऊर्जा संरक्षण का कर्यक्रम

Energy conservation drive at DAV Ispat Public School Bhilaiभिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण को लेकर रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने नारों के माध्यम से लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय के हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला ने रैली को रवाना किया। रैली निकलते हुए छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा सरंक्षण को लेकर कई नारे लगाए। साथ ही लोगों से राष्ट्रहित के लिए ऊर्जा को संरक्षित करने के प्रयास करने की अपील की। DAV-Ispat-Public-Bhilai-2 DAV Ispat Public School Energy Conseravationऊर्जा संरक्षण को लेकर स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में लगे एक पेड़ पर ऊर्जा संरक्षण को लेकर बनाए गए पोस्टर पोस्टर चिपका कर जागरूकता का संदेश दिया। इसके पहले दिन स्कूल में एनर्जी कंजर्वेशन ड्राइव हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आओ हाथ बढ़ाएं बिजली हम बचाएं गीत से हुआ। एनर्जी कंजर्वेशन ड्राइव शिक्षिका शिवानी अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर कक्षा नवमी के बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया। छात्रा कीर्ति वाला चौहान ने अपने भाषण में बताया कि हम किस प्रकार ऊर्जा की बचत कर सकते हैं और ऊर्जा की बचत क्यों आवश्यक है।
कार्यक्रम मे बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला ने कहा कि देश के भविष्य को बचाने के लिए उर्जा की बचत जरूरी है। इसके साथ उर्जा के परंपरागत स्त्रोतों का संरक्षण करना भी सबका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि यदि हमने बिजली का सही इस्तेमाल नहीं किया तो आने वाले समय में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हमें अपने कर्तव्यों के साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए। हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला तथा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण के लिए शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन शिवानी अग्रवाल ने किया । इस मौके पर बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल के दीवाल पर शानदार चित्र भी उकेरे। कार्यक्रम में टीचर्स के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *