डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट का सीए फॉउण्डेशन, इंटर में शानदार परिणाम

Santosh Rai Institute CA CMA students reap successभिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बेहतरीन परिणाम दिये हैं। इंस्टीट्यूट के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परचम लहराया है। सीए फॉउण्डेशन में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं में हर्ष अग्रवाल, आयुषी सारस्वत, पृथ्वी गेम्बली, तुषार लूनिया, सिद्धांत अग्रवाल, सेजल कुकरेजा, स्नेहा जैन, वंशिका श्रीवास्तव, निशी सिंह, जसकीरत कौर, मो. अरबीश जैद, दिशा लन्झीयना, दिक्षा कुमारी प्रमुख रूप से शामिल हैं। 24 students from Santosh Rai Institute clear CA Foundation and Interइसी प्रकार इंसटीट्यूट ने सीए इंटर में भी बहुत अच्छा परिणाम दिया है। इनमें उत्तीर्ण होने वालों में प्रमुख रूप से यश टंडन (इंटर कम्प्लीट), प्रेम मोटलानी (इंटर कम्प्लीट), अयाज खान, रितिक साहू, मयंक अग्रवाल, योगेश साहू, हिमांशु वर्मा, ज्योती आहुजा, ऋषिता सामरा, कालेश्वर राजपूत, तृषा धनकर शामिल हैं।
संस्था में सीए इंटर, सीए फॉउण्डेशन, सीएमए की कक्षाओ में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के चार शिक्षकों ने अभी-अभी 17 से अधिक घंटे निरंतर पढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। आज संस्था में सीएमए के साथ सीए/सीएस की कक्षाओं के लिए स्वयं डॉ. संतोष राय के साथ एमसीए मिटठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, यतीश अग्रवाल पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा जैसे वरिष्ठ एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स क्लास लेते हैं।
संस्था के यश टंडन ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीए इंटर दोनों समूह उत्तीर्ण कर सीए फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि निरंतर मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का आधार है। 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी 10 फरवरी के पूर्व सीएमए में पंजीयन कराकर आने वाले जून में परीक्षा दे सकते हैं। अधिक जानकारी संस्था 196 जोनल मार्केट सेक्टर – 10 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *