डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के 150 बच्चों ने सीएमए में हासिल की सफलता

150 students of Dr Santosh Rai institute clear CMA foundationभिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया है। इंस्टीट्यूट के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने सीएमए की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। इसी प्रकार सीएमए इंटर एवं फाइनल में भी पूरे देश के औसत रिजल्ट से बहुत बेहतर परिणाम इंस्टीट्यूट ने दिया है। इनमें सीएमए बनने वाले छात्रों में सीमरन गोडवानी, निशा श्रीवास्तव, हर्षदीप सिंह भाटिया, हरप्रीत कौर, अभिषेक राय, अर्चना, अरविंद सिंह राजपूत प्रमुख रूप से शामिल हैं। सीएमए फॉउण्डेशन में संदीप कुमार 374 अंक, लोकेश जैन 349 तथा पलक मोटवानी 343 अंक लाकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोषन किया। Dr Santosh Rai institute CMA students create historyसीएमए फॉउण्डेशन उत्तीर्ण होने वाली छात्र-छात्राओं में संजना जोशी, साक्षी कुकरेजा, अंकिता चक्रबोर्ती, विभोर मिश्रा, शिबु मेंढे, सोमेष गुप्ता, श्रेया मिश्रा, आयुषी सारस्वत, तृष्णा पटेल, निस्ठा जैन, एश्वर्य साहू, नेहा गिरलहरे, मुस्कान रेखी, अफसान नाज, निकिता सिंह, अंस्तिा सिंह, नागेश खुटे, यशस्वी ठाकरे, प्रांजल साहू, भूमिका जग्यासी, गजेन्द्र साहू, भूपेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, सुभांषी सिंह, आदर्श साहू, रसद्वीप सिंह भाटिया, आयुष कुमार पाण्डे, तुहीना बिस्वास, ललित कुमार साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
संस्था में सीएमए के साथ सीए/सीएस की कक्षाओं के लिए स्वंय डॉ. संतोष राय के साथ डॉ. मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, यतीश अग्रवाल छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करते हैं। इसके साथ ही संस्था में पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, जीडीपीआई की विशेष कक्षाएँ भी संचालित की जाती हैं। सीए प्रवीण बाफना ने बताया कि 196 जोनल मार्केट सेक्टर – 10 में स्थित संस्था में 11वीं, 12वीं सीए/सीएस/सीएमए की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *