भिलाई की श्वेता को ‘मूसो’ के लिए क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड

Shweta Padda Best Actress Critics Award for Moosoभिलाई। जयपुर में पिछले दिनों हुए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भिलाई की श्वेता पड्डा को फिल्म ‘मूसो’ के लिए क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही इनकी फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किए। बेस्ट एक्टर यशपाल शर्मा व बेस्ट फीचर फिल्म सहित इस फिल्म के लिए निर्देशक दीपंकर प्रकाश को बेस्ट डेब्यु डायरेक्टर का भी अवार्ड दिया गया।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘मूसो’ को काफी सराहा गया। फिल्म की कहानी से लेकर इसके प्रस्तुतिकरन ने लोगों को काफी प्रभावित किया। श्वेता पड्डा ने बताया कि फिल्म मूसो को मई में दिल्ली में होने वाले सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल डायरोमा फिल्म फेस्टिवल के लिए भी नामांकित किया गया है। यही नहीं फरवरी में रायपुर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए भी मूसो को नामांकित कर लिया गया है। बता दें कि भिलाई की श्वेता पड्डा इन दिनों फिल्म नगरी में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। वे उमराव जान, मुगले आजम, रौनक व जस्सी जैसे प्ले भी कर रही हैं। वहीं भविष्य में बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल के साथ मिलकर भिलाई सहित इंदौर व जयपुर में एक्टिंग स्कूल खोलने का विचार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *