भिलाई महिला महाविद्यालय की 50 छात्राएं विवि प्रावीण्य सूची में, 7 को स्वर्ण पदक

7 Gold Medals 50 Merits in Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय अपने ही पूर्व रिकार्डस ब्रेक करते हुए विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में सर्वाधिक मेरिट स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक रूप से सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का स्थान बना चुका हैं। महाविद्यालय की छात्राओं को वर्ष 2018 की प्राविण्यता सूची में 50 मेरिट स्थान प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही भिलाई महिला महाविद्यालय सर्वाधिक 7 स्वर्णपदक लेकर (फर्स्ट क्लॉस फर्स्ट) शैक्षणिक उपलब्धियों में विश्वविद्यालय में श्रेष्ठतर स्थान बना चुका है।यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सात छात्राओं में एकता पाण्डे-बीएससी तृतीय वर्ष (कम्प्यूटर सांइस), अनंदिता बिसवास- बीएससी तृतीय वर्ष (होम सांइस), नेहा-एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (ह्यूमन डेवलेपमेंट), आयषा अंजुम-एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (टेक्सटाइल एवं क्लोदीन), योगिता–एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (रसायन), कुनु कनदा यशोदा (माइक्रो बायोलॉजी), पूजा तिवारी-(प्राणी विज्ञान) शामिल हैं।
इस स्वर्णिम उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसका पूरा श्रेय छात्राओं की लगन एवं उनकी कड़ी मेहनत तथा महाविद्यालय के शिक्षकों के समर्पित अध्यापन को दिया है।
महाविद्यालय के प्रमुख न्यासी प्रबंधन विजय गुप्ता, अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल, सचिव भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट सुरेन्द्र गुप्ता तथा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जल भविष्य एवं इस गौरवपूर्ण उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *