महिला महाविद्यालय की हेमा एवं ऋषिका का रासेयो राज्य स्तरीय शिविर के लिए चयन
भिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना भिलाई महिला महाविद्यालय के दो स्वयंसेविका हेमा निर्मलकर बीएससी भाग-तीन (बॉयो), ऋषिका साहनी बीएससी भाग-एक (बॉयो) का चयन 8 से 14 फरवरी 2020 तक ग्राम सरिया, ब्लॉक – बरमकेला जिला – रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन सचिव सुरेन्द्र गुप्ता भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट ने अपनी शुभकामनाएं दी। उक्त़ाशय की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा ने दी।