महिला महाविद्यालय के एल्युमनी व्याख्यान में हुई ग्राफिकल रिप्रेसेंटेशन पर चर्चा

Alumni lecture at BMMभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के सिग्म़ा सोसायटी गणित विभाग के चार दिवसीय एल्युमनी व्याख्यान माला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन, विभागाध्यक्ष गणित की डॉ आशा रानी दास एवं प्राध्यापक डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर एम भाग्यलक्ष्मी, ज्योति शर्मा, अर्चना पात्रा एवं एमएससी द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की उपस्थिति में हुआ। इस श्रृंखला में द्वितीय व्याख्यान प्रतिभा साहू (भूतपूर्व छात्रा) द्वारा ग्राफ एंड इट्स एप्लीकेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया। BMM organises alumni lecture seriesद्वितीय वक्त़ा प्रतिभा साहू ने ग्राफ को परिभाषित करते हुए इसके उपयोग को विभिन्न क्षेत्रों में उदाहरण सहित समझाया।
इसी श्रृंखला में तृतीय व्याख्यान वी रोजा (भूतपूर्व छात्रा) द्वारा ग्राफ कलरिंग विषय पर व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में वी रोजा ने ग्राफ को कलर करने की प्रक्रिया को बताया। उन्होंने विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए ग्राफ कलरिंग प्रक्रिया को सरल तरीके से प्रस्तुत किया।
पाठ्यक्रम से जुड़े हुये विषयों पर बाह्य वक्त़ाओं (एल्युमनी) द्वारा लिये जा रहे इंटरएक्टिव सेशन छात्र हित में लाभप्रद सिद्ध हो रहे है। छात्रायें इसमें अत्यधिक रुचि ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *