महिला महाविद्यालय के एल्युमनी व्याख्यान में नेट व सेट परीक्षा के विषयों पर चर्चा

BMM Alumni Talk on subjects of SET and NETभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के सिग्म़ा सोसाइटी गणित विभाग के चार दिवसीय एल्युमनी व्याख्यान माला के तृतीय दिवस का शुभारंभ प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन, विभागाध्यक्ष गणित की डॉ आशा रानी दास एवं डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर, एम भाग्यलक्ष्मी, ज्योति शर्मा, अर्चना पात्रा एवं एमएससी गणित की छात्राओं की उपस्थिति में हुआ। इस श्रृखंला में चतुर्थ व्याख्यान ज्योति देवांगन (भूतपूर्व छात्रा) द्वारा लिमिट इंफीरियर एवं लिमिट सुपीरियर विषय पर व्याख्यान दिया गया। ज्योति देवांगन ने सीक्वेंस को परिभाषित करते हुये इससे सम्बधित विषय लीमिट इन्फिरियर तथा लीमिट सूपिरियर को समझाया। साथ ही इस विषय से आधारित प्रश्न भी हल किये जो कि नेट व सेट प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
छात्राओं ने भी नेट व सेट आधारित विषयों पर ज्योति देवांगन से जानकारी ली। इस व्याख्यान से छात्राओं को नेट व सेट प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही परेशानियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन एवं डॉ आशा रानी दास ने महाविद्यालय की तरफ से वक्त़ा ज्योति देवागंन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं छात्राओं ने सभी वक्त़ाओं को उनके द्वारा बनाया गया धन्यवाद कार्ड भेंट कर अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *