महिला महाविद्यालय में संचालित सीएमए एड-ऑन कोर्स की 4 छात्राएं सफल

4 students of BMM clear CMA Foundationभिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भिलाई महिला महाविद्यालय में विगत 2 वर्षों से रेगुलर कोर्सेस के अतिरिक्त संचालित प्रोफेशनल कोर्सेस सीएमए, सीएस तथा सीए जैसे एड-ऑन  कोर्सेस की चार छात्राओं को सफलता मिली है। सीएमए फाउण्डेशन में संस्था की निधि गेन्द्रे, आयुषी श्रीवास्तव, विधि जैन एवं मोनिका सैपुई ने उत्तीर्ण होकर संस्था को गौरवान्वित किया है।उत्तीर्ण छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमारा यह सदैव से प्रयास रहा है कि कॉलेज स्तर पर ही स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के रेगुलर कोर्सेस के साथ-साथ कॉर्पोरेट सेक्टर की आवश्यकताओं के अनुरूप महिला महाविद्यालय में संचालित सीएमए एड-ऑन कोर्स की 4 छात्राएं सफल कोर्सेस भी उपलब्ध कराये जायें। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेस कॉलेज कैम्पस में ही उपलब्ध कराये गये हैं जिसका कॉलेज की छात्राओं को लाभ मिल रहा है और अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में स्टूडेंट्स के लिये रोजगारोन्मुखी सटिर्फाइड फायनेंशियल प्लानर (सीएफपी) कोर्स भी प्रारंभ किया गया है। कंप्यूटर तथा योग प्रशिक्षक एवं पसर्नालिटी डेवलपमेंट संबंधित महिला महाविद्यालय में संचालित सीएमए एड-ऑन कोर्स की 4 छात्राएं सफल कोर्सेस का भी संचालन किया जा रहा है। सीएमए फाउण्डेशन उत्तीर्ण छात्राओं तथा इस कोर्स को कॉलेज में संचालित कर रही संस्था प्रोफेशनल एकाउंटिंग एकाडमी को उन्होंने बधाई देते हुए भविष्य में और भी अधिक सफलता प्राप्ति की आशा जताई। इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स डिपाटर्मेंट की फैकल्टी मेम्बर तथा कोर्स कोडिर्नेटर डॉ. अल्पना शर्मा तथा कैम्पस में संचालित सीएमए कोर्स के मेंटर व प्रोफेशनल एकाउंटिंग एकाडमी के विकास सेजपाल ने भी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *