राष्ट्रीय वक्तृत्व प्रतियोगिता में साइंस कालेज की प्रतीक्षा को विशेष पुरस्कार

Prateeksha of Science College shines in KN Bajaj Elocution Competitionदुर्ग। प्रतिष्ठित 46वीं कमल नयन बजाज अखिल भारतीय एलोक्यूशन (वक्तृत्व) प्रतियोगिता-2020 का आयोजन 22 व 23 जनवरी को शिक्षा मण्डल, वर्धा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय व्यक्ति और समाज था। इस प्रतियोगिता में भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की एमएससी अंतिम भौतिकी की छात्रा प्रतीक्षा तिवारी ने इसमें भाग लिया। उन्हें विशिष्टता के लिए प्रमाण पत्र, मोमेन्टो के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह, आईक्यूएसी संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णाबोस तथा सभी विभाग के प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी। प्रतीक्षा तिवारी सुनील तिवारी की पुत्री है जो एक व्यवसायी है। प्रतीक्षा ने इसी महाविद्यालय से बीएससी उत्तीर्ण किया है तथा इससे पहले सीजी कास्ट और विज्ञान प्रोद्यौगिकी द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। प्रतीक्षा ने इस सफलता का श्रेय प्राचार्य महाविद्यालय, भौतिक विभाग के प्राध्यापकों एवं अपने माता पिता को दिया। वर्धा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बापूकुटी सेवा ग्राम हिन्दी विश्वविद्यालय का भी भ्रमण कराया गया। प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने कहा की पढ़ाई के दौरान सम्मान मिलने से और बेहतर करने की इच्छा प्रबल हो जाती है तथा किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और निरतंर समर्पित भाव की आवश्यकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *