रूंगटा इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में अतिथि व्याख्यान

Guest Lecture in Rungta Institute of Pharmaceutical Sciencesभिलाई। आज हेल्थ इंडस्ट्री सबसे तेज बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। यदि दवाओं में इंट्रेस्ट है तो यह कोर्स आपके लिए है। विभिन्न रोगों में लाभ पहुंचा सकने वाली उपयोगी दवाओं की खोज या उनके डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले लोग फार्मेसी सेक्टर में रिलेटेड विभिन्न कोर्स कर इस सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं। उक्त बातें रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में विश्लेषण एवं प्रभारी निदेशक राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर से आए डॉ विनोद कुमार वर्मा ने व्यक्त किए गए। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित इस महाविद्यालय में गेस्ट लेक्चर का विषय फॉर्मेसी में भविष्य की संभावनाएं एवं रोजगार के अवसर पर केंद्रित था। इस अवसर पर समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने कहा कि आज मेडिकल में हर दिन कोई न कोई खोज हो रही है। जिसमें फार्मेसिस्ट की अहम भूमिका रहती है और यही वजह है कि पिछले तीन दशकों के दौरान फार्मेसिस्ट दवा अनुसंधान और उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर संजय रुंगटा समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद साजिद अंसारी रूंगटा फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ हामिद खान डेंटल कॉलेज के डीन डॉ सुधीर पवार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस वी देशमुख साइंस कॉलेज के प्राचार्या डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष फैकेल्टी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *