रूंगटा पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन

Farewell at Rungta Public Schoolभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक श्रीमती रजनी रूंगटा के विशिष्ट आतिथ्य में माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। निदेशक श्रीमती रजनी रूंगटा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि संजय रूंगटा ने बारहवीं के छात्रों को विद्यालयीन शिक्षा की पूर्णता के प्रतीक चिह्न के रूप में स्कार्फ प्रदान कर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों को ज्ञान-दीप प्रदान कर विद्यालयीन मर्यादा एवं ज्ञान ज्योति सदैव प्रकाशित रखने हेतु संकल्पित किया। तत्पश्चात छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त कर विद्यालय के शिक्षा, संस्कार एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर इसे अविस्मरणीय बताया। कक्षा बारहवीं के छात्रों को विदाई देते हुए छात्रों ने अनेक नयनाभिराम नृत्य, गीत तथा रैंप वॉक प्रस्तुत किया।
अपने उद्बोधन में ग्रुप चेयरमेन संजय रूंगटा एवं स्कूल के सी.ई.ओ. अरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधान पाठक अमिताव बंधोपाध्याय ने छात्रों को स्मृति चिह्न के रूप में कक्षावार छायाचित्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दी । छात्राध्यक्ष कौस्तव चक्रवर्ती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *