शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में ‘संविद-2020’ का समापन

SAMVID 2020 comes to an endभिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस के टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘संविद-2020’ का समापन हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस वर्ष संविद में कुछ नए अध्याय जुड़े। इस वर्ष इसमें आइडियाज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया, मनोरंजन और कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी एक मंच आए। छत्तीसगढ़ राज्य में एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में संविद सभी युवाओं को मंच पर लाने में सफल रहा है। SSTC-SAMVID-02 SSTC-SAMVID-03 SAMVID Culminates at SSTCछात्रों में नवाचार को प्रोत्साहन देने व नए विचारों को सामने लाने के लिये हैकथान, मैकेथान और रोबोथान जैसे प्रोग्रामिंग, मॉडल डिजाइन के साथ-साथ एप डिजाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। संविद में छत्तीसगढ़ राज्य कि अलावा दूसरे राज्यों कि प्रतिभागी भी हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाते हैं।
श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में छात्रों ने शटरस्टोरी फोटोग्राफी क्लब बनाया है जो कि को कैद कर उसे प्रस्तुत किया।
संविद-2020 के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा एवं संस्था निदेशक डॉ पीबी देशमुख एवं संविद संयोजक डॉ चिन्मय चद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *