शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा पावर ऑफ अकाउंटिंग पर संगोष्ठी

Guest lecture on power of accounting in Shri Shankaracharya Mahavidyalayaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा ‘पावर ऑफ अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन इन क्रिएशन ऑफ मॉडर्न इंडिया’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईसीएएड्यू स्किल प्रा. लिमि. के डायरेक्टर सीएन श्रीनिवास थे। उन्होंने अकाउंटिंग एवं टैक्सेशन प्रोसेस में आईसीटी के प्रयोग पर रोचक एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि वतर्मान युग में उद्यमी इतना आईसीटी बेस्ड कार्य कर रहा है कि माल के उत्पादन से लेकर विक्रय तक की समस्त जानकारी उपलब्ध रहती है। महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान किसी काम का नहीं, छात्रों को उसका प्रायोगिक ज्ञान होना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्किल्स को बढ़ाना एवं कौशल के साथ कार्य निष्पादन आज के दौर की मांग है। महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि मौजूदा युग कम्प्यूटर का युग है अत: प्रत्येक छात्र को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिता पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं 60 प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *