शराब बंदी : एनसीसी कैडेट्स के साथ विद्यार्थियों ने थनौद में चलाया अभियान

Anti Liquor campaign at village Thanodदुर्ग। साइंस कॉलेज की एनसीसी छात्रा विंग समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विभाग ने महाविद्यालय के गोद ग्राम थनौद में प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन में विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजशास्त्र विभाग एवं एनसीसी ने मिलकर शराब बंदी में ग्रामीण महिलाओं का योगदान विषय पर थनौद ग्राम की 207 महिलाओं का विचार जाना जिन्होंने एक तरफा बोला की शराब बंदी होना चाहिए।NCC-Science-College VYT-PG-College-NCC Thanoud Science College Durgशराब बंदी से परिवार की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में हुए परिवर्तन का भी जिक्र कियो महिलाओं ने बताया कि शराब बंदी से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सुखद परिणाम आए हैं लेकिन अत्यंत सोचनीय और चौंकाने वाले आंकड़े उस युवा वर्ग से आया जो राष्ट्र के कर्णधार हैं। 15 से 25 आयु वर्ग का युवा जो अन्य आयु वर्ग की अपेक्षा अधिक मदिरापान करते हैं। जिस पर नवनिर्वाचित सरपंच जागेश्वरी देशमुख, पूर्व पंच श्री भाटिया, जन जागृत महिला कमांडो के सदस्य एवं गांव के गणमान्य नागरिकों से कैसे इस आयु समूह के लोगों में मदिरा सेवन की प्रवृत्ति को रोका या कम किया जाए इस पर गंभीर चर्चा कर आगे अध्ययन की दिशा तय की गई। 207 महिला उत्तर दाता में सरपंच एवं महिला कमांडो भी शामिल थी।
राजनीति शास्त्र विभाग ने स्वास्थ्य सफाई एवं पोषण पर सैंपल सर्वे किया शौचालय प्रयोग एवं सफाई के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया विस्तार कार्यक्रम में समाजशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के विद्यार्थी एवं एन.सी.सी की प्रथम वर्ष की छात्राएं शामिल हुई जिन्होंने कैप्टन सपना शर्मा सारस्वत, डॉ अश्विनी महाजन, डॉ वेदवती मंडावी, डॉ शकील हुसैन, डॉ रश्मि गौर एवं राजेश्वरी जोशी के निर्देशन में यह कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *