श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की छात्रा को विप्रो में मिली नियुक्ति

Puja of SSMV gets job offer in WIPRO Techभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी की पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा के. सिंह को भारत की प्रमुख कम्पनी विप्रो द्वारा अपने कम्पनी में कार्य करने हेतु नियुक्ति आदेश प्रदान किया। महाविद्यालय द्वारा विप्रो कम्पनी में विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु 13 फरवरी 2020 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा के. सिंह का चयन हुआ। विप्रो कम्पनी में उक्त विद्यार्थी को नियुक्ति मिलने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा निदेशक एवं प्रचार्य डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने पूजा को बधाई एवं शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *