संजय रूंगटा ग्रुप में वीवो मोबाईल कंपनी का ओपन कैम्पस ड्राइव

VIVO Open Campus at Sanjay Rungta Groupभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशंस में दूरसंचार उद्योग में अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी वीवो मोबाईल ने ओपन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। इस ड्राइव में संजय रूंगटा समूह की सभी शाखाओं के छात्र-छात्राओं के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया। सभी अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं लिखित परीक्षा से होते हुए अंत में पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।समूह के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डीन श्याम मिश्रा ने बताया कि संजय रूंगटा ग्रुप निरंतर छात्रों के अच्छे भविष्य के लिये कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करते रहे हैं। विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया के पश्चात ऑडिटोरियम में कंपनी के प्रतिनिधि ने प्री-प्लेसमेंट टॉक में कंपनी के कार्यक्षेत्र से संबंधित जानकारी दी। ग्रुप के डायरेटर साकेत रूंगटा ने बताया कि संजय रूंगटा में छात्रों के लिये स्पेशल प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत उन्हें उत्कृष्ट ट्रेनिंग दी जाती है। समूह के चेयरमेन संजय रूंगटा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *