साइंस कालेज के यूथ रेडक्रास ने मतदाता जागरूकता एवं बालिका शिक्षा पर लगाया शिविर

Youth Red Cross of VYT Science Collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास सोसायटी इकाई द्वारा ग्राम अंजोरा के पंचायत भवन में दो दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह के मार्गदर्शन एवं रेडक्रास प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर के नेतृत्व में किया गया। उक्त शिविर में रेडक्रास के 37 स्वयं सेवकों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांव के कैम्प की थीम मतदाता जागरूकता एवं बालिका शिक्षा थी। रेडक्रास के मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा मित्रता के तहत स्वयं सेवकों ने प्रथम दिन बालिका शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता पर गांव में सर्वे किया।सर्वे में ये पता चला कि इस ग्राम में शिक्षा के प्रति सभी महिलाऐं एवं लड़कियां काफी सचेत हैं। दोपहर भोजन के बाद स्वयं सेवकों ने अन्य कई गतिविधियां पूर्ण की। इसी दिन सीनियर स्वयं सेवक सुशील असाटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर विस्तृत जानकारियां डेमो द्वारा प्रदान की गयी। संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सभी स्वयं सेवकों ने गीत, नृत्य, शायरी एवं कविता पाठ किया।
शिविर में दूसरे दिन की शुरूआत योग अभ्यास से हुई तत्पष्चात् बैनर एवं नारे बाजी करते हुए गांव की गलियों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। छात्रों द्वारा बहुत ही जोश एवं उत्साहपूर्वक नुक्कड़ नाटक मुख्य सड़कों एवं चैराहों पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह की उपस्थिति में किया गया। डॉ. सोमाली गुप्ता, डॉ. अंशुमाला चन्दनगर, डामेन्द्र परगनिहा, आदित्य नारंग, भूपेन्द्र एवं रत्नेष ने सभी स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज के प्रति अपनी दायित्वों एवं समाज सेवा को बेहतर तरीके से करने की प्रेरणा दी। सभी छात्र-छात्राओं को उन्होंने आशीर्वचन के साथ ही प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के शिविर आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। दोपहर के सत्र में शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार से आमंत्रित डॉ. सुनीता मिश्रा एवं अनीता मेश्राम ने स्वयं सेवकों को रेडक्रास संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. तरलोचन कौर ने ग्राम अंजोरा के सरपंच एवं उपसरपंच को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयं सेवकों में राहुल कुमावत, अनिल देवांगन, कातिर्केय, दीपांशी, किरण, रीतु आदि का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *