साइंस कालेज दुर्ग में छात्राओं की निजी स्वच्छता पर व्याख्यान

Guest lecture on Personal hygiene of womenदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं की निजी स्वच्छता एवं उनके कानूनी अधिकारों पर राजनांदगांव की स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. सुरभि महोबे एवं विशाखा समिति सुप्रीमकोर्ट की ज्यूडिसिएल मेंबर श्रीमती हेलेना गिरधर का व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने छात्राओं को स्वच्छता एवं उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। डॉ. सुरभि महोबे ने छात्राओं को महिलाओं की शारीरिक संरचना की जानकारी देते हुए उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने, नियमित जीवन जीने एवं रूढ़ीवादी सोच से बाहर निकलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं में होने वाले स्तन, सर्वाइकल, यूट्रस एवं ओवरी कैंसर के कारण एवं बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। श्रीमती हेलेना गिरधर ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोमाली गुप्ता एवं स्वागत भाषण डॉ. अलका तिवारी ने दिया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ महिला प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *