हाईटेक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से

रक्तजांच, एक्स-रे, ईसीजी एवं चिकित्सकीय परामर्श 299 रुपए के पैकेज में 

Hitek Superspeciality offers treatment package dealsभिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक से सात मार्च तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन दैनिक भास्कर के साथ संयुक्त रूप से किया जा रहा है। 1 मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले इस शिविर की शुरुआत अत्यंत रियायती मूल्य पर आवश्यक जांचों से होगी। सभी प्रकार की जांच पर 30 फीसद तथा दवाइयों पर 5 फीसद डिस्काउंट दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी दिन ओपीडी नि:शुल्क होगा। अस्पताल इस अवसर पर अंचल के सबसे कम एवं फिक्स पैकेज में इलाज को भी लांच करने जा रहा है।Hitek Superspeciality Hospital offers cheapest dealsअस्पताल सूत्रों ने बताया कि एक मार्च को रक्तजांच, एक्स-रे, ईसीजी एवं चिकित्सकीय परामर्श 299 रुपए के पैकेज में दिया जा रहा है। 2 मार्च को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी फ्री होगी। इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमिशा जैन एवं त्वचा विशेषज्ञ डॉ रिद्धी अरोरा अपनी सेवाएं देंगी। इसी तरह 3 मार्च को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमके खण्डूजा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, 4 मार्च को मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ द्वय डॉ राजेश पी एवं डॉ दीपक बंसल की ओपीडी नि:शुल्क होगी। 5 मार्च को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ धारा सिंह एवं डॉ सुरप्रीत चोपड़ा, 6 मार्च को जनरल सर्जरी एवं मेडिसिन डॉ अनुराग यादव, डॉ प्रफुल्ल बी चौहान एवं डॉ समर्थ शर्मा तथा 7 मार्च को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष द्विवेदी तथा डॉ राहुल ठाकुर की ओपीडी नि:शुल्क होगी।
अस्पताल के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में अत्यंत रियायती स्थिर मूल्यों पर पैकेज प्लान तैयार किए हैं जिसमें प्रसूति सहित विभिन्न रोगों की सर्जरी एवं इलाज शामिल है। इसमें इलाज का सम्पूूर्ण खर्च जिसमें दवाइयां, कन्ज्यूमेबल्स, हॉस्पिटल स्टे, ओटी चार्जेस शामिल है। मरीज से पैकेज के अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा। सामान्य प्रसूति के लिए 12 हजार, सिजेरियन के लिए 22 हजार का पैकेज तैयार किया गया है। एंजियोग्राफी 4999 तथा एंजियोप्लास्टी 60 हजार में की जाएगी। एंजियोप्लास्टी में स्टेंट का मूल्य अतिरिक्त होगा।
उत्कृष्ट अधोसंरचना एवं तकनीकी से लैस हाईटेक अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही दक्ष सपोर्टिंग स्टाफ की टीम मौजूद है। अस्पताल में चार माड्यूलर ओटी, फ्लैट पैनल कैथलैब, वर्ल्डक्लास आईसीयू, सीसीयू, एनआइसीयू उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *