एक भारत श्रेष्ठ भारत भाषण स्पर्धा में सुनील पर प्रगति को प्रथम स्थान

Ek Bharat Sreshtha Bharatदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्पेन के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रगति अग्रवाल एम.एससी द्वितीय सेमेस्टर रसायन एवं सुनील कुमार एम.एससी द्वितीय सेमेस्टर प्राणीशास्त्र को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमष: नेहा साहू, एम.एससी चतुर्थ सेमे. रसायन एवं भूपेन्द्र कुमार एम.एससी द्वितीय सेमे. रसायन को दिया गया।
प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह एवं रूसा नोडल प्रभारी डॉ. व्ही.एस. गीते द्वारा छत्तीसगढ़ के सहभागी राज्य गुजरात राज्य की संस्कृति, इतिहास रहन-सहन एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान को ध्यान में रखकर इस महाविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के तहत आॅडियो विजुअल हॉल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों ने छत्तीसगढ़ एवं गुजरात राज्यों की संस्कृतियों इतिहास को ध्यान में रखते हुए गुजरात के पर्यटन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतिभागियों ने गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। गुजरात में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा, अहमदाबाद को वर्ल्ड हैरिज सिटी का दर्जा मिलने के उपरांत पर्यटकों की संख्या में 13 प्रतिषत की वृध्दि दर्ज की गयी। गुजरात में अन्य पर्यटन स्थलों जैसे रानी की वाव, सोमनाथ मंदिर, द्वारिकाधीष, कच्छ का रण, गिर के वन आदि का वर्णन प्रतिभागियों ने विस्तारपूर्वक किया। इस कार्यक्रम का संचालन एम.एससी चतुर्थ सेमे. रसायन के छात्र आषीष देवांगन ने किया। कार्यक्रम में अपर्णा देवनाथ, प्रतीक्षा तिवारी, क्रांति कुमार, गौरव एवं राजसुधा ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. सुचित्रा शर्मा, प्राध्यापक समाजषास्त्र, डॉ. प्राची सिंह, प्राध्यापक गणित एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की प्रभारी डॉ. अलका मिश्रा उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *