कोरोना : माँ शारदा ट्रस्ट ने पुलिस कर्मियों को दिए एक हजार मास्क

Sharda Samarthya Trust provides 1000 masks to policemenभिलाई। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने बिना किसी खास सुरक्षा उपकरण के कोरोना वायरस से जनता की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को एक हजार फेस मास्क प्रदान किए। ट्रस्ट के सदस्य दिहाड़ी मजदूरों एवं निराश्रितों को राशन भी उपलब्ध करा रहा है। ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यह समर्थ लोगों की जिम्मेदारी है कि इस विषम घड़ी में अपने देश के काम आएं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री झा ने कहा कि यह एक ऐसी घड़ी है जब हम स्वयं को सुरक्षित रखकर देश की सबसे बड़ी सेवा कर सकते हैं। हमें स्वयं को संक्रमित होने से बचाना है। इस तरह हम दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। ट्रस्ट के कार्यों से जुड़े श्री झा ने कहा कि यह सुखद है कि पूरा देश इस संकट की घड़ी में साथ खड़ा है। उन्होंने चिंता भी जताई कि कुछ जिद्दी और नासमझ लोगों के कारण पूरे देश के सिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाए जाने की जरूरत है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *