कोरोना लॉकडाउन : संकल्प पहुंचा रहा जरूरतमंदों को राशन

Corona Lockdown : Sankalp helping the needy with rationभिलाई। सामाजिक संस्था संकल्प ने कोरोना कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। संकल्प के सदस्य इसमें सहयोग कर रहे हैं। राशन के रूप में 10 किलो चावल, एक किलो दाल, एक लिटर तेल तथा एक पैकेट नमक दिया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष कनिका जैन ने अपने साथियों से आगे आने और इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने की अपील की है। संकल्प में कनिका जैन, शशि गुप्ता, कल्पना भाटिया, एमजे कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर, रेखा अग्रवाल, रश्मि लखोटिया, प्रभा जैन आदि शामिल हैं। लोग स्वेच्छा से संकल्प के इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। संकल्प अब तक सौ से अधिक लोगों की मदद कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *