कोरोना लॉकडाउन : हाईटेक हॉस्पिटल ने शुरू की ई-ओपीडी, मिलेगी कंसल्टेंसी

Hitek Superspeciality Hospitalभिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए मरीजों को ई-ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए मरीज या उसके परिजन को अस्पताल की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। लॉग इन करते ही अस्पताल की तरफ से मरीज को एक लिंक भेजा जाएगा। इस पर क्लिक करते ही मरीज की वांछित चिकित्सक से वीडियो पर बात हो सकेगी। मरीजों को हाईटेकहॉस्पिटल्स.कॉम पर लॉग इन करने के बाद ईकंसल्टेशन के लिंक पर जाना होगा। ई-ओपीडी में किस चिकित्सक से बात करनी है यह तय किया जा सकेगा। सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कंसल्टेंसी बेहद मामूली फीस पर उपलब्ध होगी। इसके लिए भुगतान की सुविधा भी ऑनलाइन होगी।यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी। अस्पताल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने बताया कि कार्डियोलॉजी में डॉ धारा सिंह, न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बंसल, मेडिसिन में डॉ प्रफुल्ल चौहान, ऑर्थोपेडिक्स में डॉ राहुल ठाकुर, सर्जरी में डॉ नवील शर्मा, स्त्री रोग विभाग में डॉ श्रेया तिवारी तथा नेत्ररोग विभाग में डॉ अमिशा जैन की कंसल्टेंसी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *