गर्ल्स कॉलेज में विश्वविद्यालयीन परीक्षाएँ तीन पालियों में प्रारंभ

Annual Exam begins in Girls College Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वार्षिक परीक्षाएँ प्रारंभ हुई। तीन पालियों में प्रारंभ हुई परीक्षाओं में स्नातक स्तर पर सुबह 07 से 10 बजे विज्ञान संकाय, सुबह 11:00 से 02:00 बजे वाणिज्य संकाय तथा दोपहर 03:00 से 06:00 बजे कला संकाय के पर्चे हुए। आज पहले दिन बी.एससी भाग-3, बी.कॉम. भाग-3, एवं बी.ए. भाग-3 का हिन्दी भाषा का प्रश्नपत्र हुआ। वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय में 4700 छात्राएँ परीक्षाओं में शामिल हो रही है। जिसमें नियमित 2660 तथा 2040 अमहाविद्यालयीन छात्राएँ है।स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर की कक्षाओं में भी अमहाविद्यालयीन छात्राएँ बड़ी संख्या में शामिल हो रही है।
परीक्षा संचालन के लिए विभिन्न पालियों में केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्रायक्ष की नियुक्ति कर दी गयी है। परीक्षा में मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षाथिर्यों को केवल प्रवेशपत्र एवं लेखन सामग्री ही लेकर परीक्षा कक्ष में आना है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वाईरस से संबंधित सूचनाएं भी विद्याथिर्यों को प्रसारित की गई है।
इस वर्ष बी.कॉम. की परीक्षाएँ 20 अप्रैल, बी.ए. की 8 मई तथा बी.एससी 6 मई तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *