डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर -2 चिकित्सा शिविर का आयोजन

Health Checkup at DAV Ispat Publics Schoolभिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 में इस वर्ष भी वार्षिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से बच्चों के दाँतों तथा आंँखों की जाँच की गई। दाँतो की जाँच के दौरान कई बच्चों में समस्याएँ पाई गईं। जिनके लिए उनको परामर्श भी दिया गया। साथ ही आँखों की जाँच में भी कई सारे बच्चों में कुछ समस्याएंँ दृष्टिगोचर कुछ हुई, जिनसे संबंधित आवश्यक सलाह डॉक्टरों के द्वारा दी गई। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ अमित जगियासी तथा उनके दल ने बच्चों के नेत्रों की जाँच की तथा परामर्श दिया तथा दंत विशेषज्ञ डॉ आयशा राज और डॉ गीतांजलि साहू ने बच्चो के दाँतों की जाँचकर परामर्श दिया।DAV-Ispat-Public-School DAV-Ispat-Public-School-3 DAV Public Schoolडॉक्टरों ने जाँच के दौरान बच्चों को आँखों तथा दाँतों की अच्छी देखभाल के लिए कुछ बातें समझाईं ,जैसे कम रोशनी में पढ़ाई ना करना, बहुत ज्यादा मोबाइल फोन ना देखना, टेलीविजन ना देखना तथा दिन में कम से कम 2 बार अच्छी तरीके से ब्रश करना । यह शिविर विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती प्रियंका शुक्ला के सक्रिय योगदान तथा मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।विद्यालय की हेल्थ एंड हाइजीन क्लब की सदस्या श्रीमती निशा अमित ने भी इस शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *