महिला दिवस पर चित्रगुप्त मंदिर समिति की बहनों ने दिया समता का संदेश

Chitragupt Mandir Samiti Celebrates International Women's Dayभिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर चित्रगुप्त मंदिर समिति सेक्टर-6 की चित्रांश बहनों ने लैंगिक समानता व समता का संदेश दिया। समिति की अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव ने कहा कि परस्पर रचनात्मक सहयोग करते हुए ही हम समाज को मजबूत कर सकते हैं और स्वयं का विकास भी कर सकते हैं। सभी चित्रांश बहनों ने समानता की मुद्रा बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का संकल्प भी लिया। चित्रगुप्त महिला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। Chitragupt Mahila Samiti celebrates Women's Dayमुख्य वक्ता श्रीमती आभा रानी, के अलावा दीपाली श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, पूजा सिन्हा, मनीषा श्रीवास्तव, कंचन सक्सेना, सपना श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विनीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, मेनुका श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, रंजना वर्मा, नीलम प्रसाद, नीलू श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, मीता प्रसाद, आभा श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, माया श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, अनुराधा बख्शी, पूनम श्रीवास्तव, अनुराधा खरे सहित अनेक बहनें उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *