महिला महाविद्यालय में ‘ज्ञानोदय’ के तहत दीदियों का प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन तथा शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित के संयोजकत्व के में बेस्ट प्रैक्टिसेस ‘ज्ञानोदय’ के अंतर्गत सफाई कार्य के लिए नियुक्त दीदियों के लिए प्रारंभ प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में 1 महीने के पश्चात परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने स्वरमाला की परीक्षा दी जिसमें परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दीदियों को प्राचार्य व शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बीएड की समस्त प्राध्यापिकाऐ श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रिक और नाजनीन बेग उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीएड की चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं की सहभागिता थी उन्हें इस प्रयास के द्वारा यह मैसेज देने का प्रयास किया गया की ‘शिक्षा दान ही महादान है’ तथा उन्हें इस प्रयास को आगे बढ़ाना चाहिए।