विषय की मास्टरी के साथ ही टेक्नोफ्रेंडली हों शिक्षक : प्रशांत कुमार

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Orientation programme for BEd Students in Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको के प्राचार्य प्रशांत कुमार के अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रशांत कुमार ने शालाओं में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता तथा अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक की अपने विषय में मास्टरी तथा आत्मविश्व़ास होना चाहिए। आज के परिपेक्ष्य में शिक्षक को टेक्नोफ्रेन्डली होना चाहिए। उन्होंने इस बात की भी चर्चा की कि छात्राओं को एक साक्षात्कार के लिए क्या – क्या तैयारी करनी चाहिए। Bhilai Mahila Mahavidyalayaउन्होंने बी.एड. की छात्राओं द्वारा बनाये जाने वाले टीचिंग प्लान के महत्व को बताया। साथ ही क्लास के निर्धारित समय में अपनी टीचिंग को पूरा करने पर भी जोर दिया। उन्होंने क्लास में पहुंचकर बच्चों को दो से तीन मिनट क्लास के लिए तैयार होने का समय देने की भी बात कही।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने स्वागत भाषण में कहा कि संपूर्ण ज्ञान व जानकारियों से छात्राओं को अपडेट रखने के लिए महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। बी.एड. प्रशिक्षणार्थिओं के लिए इस प्रकार का आयोजन करके उनके कैरियर के लिए भी महाविद्यालयीन स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं को आज के कॉम्पिटिशन के जमाने में तीसरी भाषा अंग्रेजी की उपयुक्त़ तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा राष्ट्रभाषा का उपयोग हमारे लिए गर्व का विषय है किंतु वैश्विक स्तर पर अपनी योग्यता प्रमाणित करने के लिए उस भाषा को भी प्राथमिकता देनी होगी जिसमें हम अन्य भाषायी लोगों से भी कम्यूनिकेट कर सकें।
सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आदर्श शिक्षक बनने हेतु पूर्ण तैयारी की जरूरत है। उन्होंने बी.एड.छात्राओं के लिए कॉलेज में दिये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी। बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं को अनेक अच्छे विद्यालयों में जॉब मिलती हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुनिशा पैट्रीक तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती भावना ने किया। कार्यक्रम में बी.एड.की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *