‘व्योम-2020’ : संतोष रूंगटा केम्पस में उतर आई हैरी पॉटर की दुनिया, इशान ने गाए गीत

Vyom-2020 in Santosh Rungta Campusभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रूप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तकनीकी सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव ‘व्योम-2020’ का आगाज समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने आकाश में बलून छोड़कर किया। इस बार की थीम हैरीपॉटर पर आधारित है। हैरीपॉटर, हर्माइनी ग्रेंजर और रॉनविज्ली, गरुड़ द्वार, नाग वंश, नाग द्वार जैसे अनेक रहस्यमयी सेटों से पूरा परिसर स्वप्नलोक में तब्दील हो गया है। विशालकाय स्पॉइडर, दमपिशाच, उल्लू, खोपड़ियों का जंगल जीवन के अंतिम दिनों की वास्तविकता को इंगित कर रहा है, तो दूसरी ओर बाज सफलता की ऊंचाइयों को दर्शा रहा है। विद्यार्थी कहीं देशभक्ति गीतों पर झूम रहे हैं तो खेलकूद में प्रतिभा दिखा रहे हैं। रात में गीत-संगीत की महफील सजी, जहां प्रसिद्ध गायक इशान खान अपनी सुमधुर गीतों से माहौल संगीतमय कर दिया।Santosh-Rungta-Group-Vyom-2 Vyom-2020-Sports Vyom-2020-Chess Vyom-2020-Modelling Vyom-2020 Harry Potter Themeकार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन संतोष रूंगटा व श्रीमती शकुंतला रूंगटा के साथ अन्य अतिथियों में समूह के तकनीकी निदेशक डॉ. सौरभ रूंगटा, निदेशक एफएंडए सोनल रूंगटा, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, डॉ. डीके त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. नीमा एस बालन, प्रो. एसबी बुर्जे, प्रो. एजाजुद्दीन, डॉ. मनोज वर्गिस, प्रो. एस भारती, के जोएल आदि मौजूद थे।
कला में दिखाई रचनात्मक सोच
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच के साथ जहां अलग-अलग वर्गों में 50 से अधिक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। विद्यार्थियों के बीच आत्मबल को विकसित करने के संदेश से आडिटोरियम में साहित्यिक व सांस्कृतिक कला देखते बन रही थी। आयोजन में गीत-संगीत के माध्यम से घर-परिवार और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को छात्र-छात्राओं ने इंगित किया। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने विद्यार्थी अनेक तरह के खेलों में भी भागीदारी दी।
द इमोशंस वार, आर्ट आफ टी शर्ट, रंगोली, स्लैम डिवेट, मॉक पालिर्या मेंट, ओपन माइक, क्विज, एडवाटाइजमेंट, ड्रोन रेस, रोबो साकर, सर्किट डिजाइन, थिडी ब्रिज मॉडल, रियल टाइम प्राबलम साल्विंग, स्टुमेंटल एनालिसिस, वन डॉलर वेंचर, मास्टर सेप, कुकिंग विदाउट फायर, नार्मल सांग सोलो, बैटल आॅफ वैंड्स, रैप बैटल, क्लासिकल सोलो, वैस्टन सोलो, डांस फेस बैटल, नुक्कड़ नाटक, शाट फिल्म, टिकटॉक कांपिटिशन, पब्जी मोबाइल, सीएस गो कंप्यूटर, गली क्रिकेट, टब आॅफ वार, वालीबॉल, कबड्डी, बास्केट बॉल, सेवन साइड फुटबॉल, टेबल टेनिस, चेस, कैरम, आर्म रेशलिंग, पुश अप शामिल थे।
रात तक सुमधुर गीतों ने बांधा समा
गुरुवार दिनभर अनेक आयोजनों के साथ रात में गीत-संगीत की महफील सजी, जहां प्रसिद्ध गायक इशान खान अपनी सुमधुर गीतों से माहौल संगीतमय कर दिया। इसका रात तक सभी ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में रूंगटा कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी भिलाई, फॉर्मास्युटिकल साइंसेस एंड रिसर्च भिलाई, रूंगटा इंस्टीट्यूट आफ फॉर्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एवं जीडी रूंगटा कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी भिलाई के विद्याथिर्यों के साथ एनएसएस इकाई के स्वयं सेविकों की भागीदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *