शंकराचार्य महाविद्यालय में कोरोना वायरस पर जागरूकता कार्यक्रम

SSMV sensitization programme against Corona Virusभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के आईक्यूएसी के द्वारा विश्व में फैली कोरोना वायरस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रेरणा शिक्षक संघ के द्वारा सर्जिकल पुन:उपयोग वाला मास्क नि:शुल्क प्रदाय किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वार्षिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राआें को कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इस वायरस का प्रकोप चीन के साथ अन्य देशों में निश्चित ही चिंता जनक है, लेकिन हमें सावधानी और धैर्य का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां रखनी है, जैसे कि मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। बासी चीजों का सेवन ना करें, और फिर भी किसी प्रकार की समस्या हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि प्रमुख रूप से यह वायरस चीन के साथ विश्व के कई देशों में फैल चुका है, फिर भी सावधानी रखनी है, और लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए कार्य करना है।
आईक्यूएसी के संयोजक प्रो. संदीप जसंवत ने कहा कि भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज मिले है लेकिन भयावह वाली स्थिति नही है, कुछ सावधानी रखनी है जैसे ताजे फल, सब्जियों का प्रयोग करें। दोस्तों से हाथ मिलाने के बजाय नमस्कार करें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *