संतोष राय इंस्टीट्यूट में 12वीं कॉमर्स की कक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ
भिलाई। सीए/सीएमए/सीएस में सर्वाधिक परिणाम देने वाली कॉमर्स की संस्था में सीबीएसई 12वीं एवं 11वीं की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। कक्षा 12वीं की प्रथम बैच 12 मार्च से षुरू हो रही हैं, उक्ताशय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोश राय ने दी। 12वीं के सभी विषय संस्था के प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। एकॉउन्टस (डॉ. संतोष राय), इकोनॉमिक्स (पीयूश जोशी), बिजनेस (सीए प्रवीण बाफना), मैथ्स (सीए केतन ठक्कर), आईपी (साइकोलॉजिस्ट मिट्ठूू मैडम) द्वारा पढ़ाया जाता हैं।
डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट एकमात्र एैसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सीए/सीएमए/सीएस, बीकॉम, परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएं संचालित होती हैं। संस्था में छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास हेतु ध्यान दिया जाता हैं। वहीं संस्था मे साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। संस्था में प्रतिदिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक नि:शुल्क छात्र-छात्राओं कीे पैरेन्टस के साथ कैरियर काउंसिलिंग की जाती हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षको की एक सशक्त टीम है जिसमें स्वंय डॉ. संतोष राय, डॉ. मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, सी.ए. यतीश अग्रवाल प्रमुख हैं। अधिक जानकारी 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10, फोन-0788-4012438 स्थित संस्था से ली जा सकती हैं।