स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन

पहली बार जांच कराने वालों में मिले छिपे हुए रोग, दिया परामर्श

Free OPD IPD at Sparsh Hospitalभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आयोजित सप्ताहव्यापी चिकित्सा शिविर का समापन आज हो गया। अस्पताल के स्थापना दिवस पर प्रारंभ हुए इस शिविर में अनेक लोगों ने पहली बार अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जिसमें छिपे हुए रोगों का पता लगा। सप्ताह के दौरान सभी प्रकार की जांच में 25 फीसदी की रियायत दी जा रही थी जिसका लाभ मरीजों को मिला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि अनेक कारणों से कुछ लोग छोटी मोटी तकलीफों को नजरअंदाज करते हैं या टालते रहते हैं। स्थापना दिवस पर इस शिविर का आयोजन ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए किया गया। सात दिन में एक हजार पांच सौ से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। इसमें से कई लोगों में गंभीर रोगों के लक्षण मिले। रियायती दरों पर इनकी जांच की गई और परामर्श दिया गया।
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत ने बताया कि प्री-डायबिटिज, रक्तचाप एवं हृदय संबंधी दोषों का आरंभिक अवस्था में पता चल जाने पर न केवल चिकित्सा आसान हो जाती है बल्कि रोग से पूरी तरह निजात भी पाई जा सकती है। इस दृष्टि से यह शिविर शहरवासियों के लिए बेहद उपयोगी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *