हाईटेक हॉस्पिटल के स्वास्थ्य जांच ऑफ़र का सैकड़ों ने उठाया लाभ

50 से अधिक हृदय रोगियों सहित 150 से अधिक लोगों ने कराई जांच

Health Camp at Hitek Hospitalभिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा दैनिक भास्कर के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने पैकेज जांच का लाभ लिया। 50 से अधिक लोगों में हृदय संबंधी समस्या का पता लगा जबकि कुछ लोगों में डायबिटीज एवं अन्य रोगों का पता लगा। शिविर में 3 हजार रुपए मूल्य की जांचें 299 रुपए में उपलब्ध कराई गई। अस्पताल के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि व्यस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते। इससे रोग उन्हें भीतर ही भीतर खाता रहता है। वह अस्पताल तभी पहुंचता है जब स्थिति विकट हो जाती है। इसलिए अवकाश के दिन रविवार को इस शिविर का आयोजन किया गया। Health Package at Hitek Hospitalडायरेक्टर ने बताया कि दोपहर तक 150 से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा चुके थे जबकि यह सिलसिला शाम को भी जारी रहा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी प्रतिदिन नि:शुल्क होगी। उच्च तकनीकी क्षमता एवं सुविधाओं से लैस हाईटेक सुपरस्पेशालिटी न्यूनतम मूल्यों पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
2 मार्च को नेत्र रोग विशेषज्ञ अमिशा जैन एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ रिद्धी की ओपीडी फ्री होगी। 3 मार्च को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमके खण्डूजा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, 4 मार्च को मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ द्वय डॉ राजेश पी एवं डॉ दीपक बंसल की ओपीडी नि:शुल्क होगी। 5 मार्च को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ धारा सिंह एवं डॉ सुरप्रीत चोपड़ा, 6 मार्च को जनरल सर्जरी एवं मेडिसिन डॉ अनुराग यादव, डॉ प्रफुल्ल बी चौहान एवं डॉ समर्थ शर्मा तथा 7 मार्च को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष द्विवेदी तथा डॉ राहुल ठाकुर की ओपीडी नि:शुल्क होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *