15 मार्च को सीधे जनता से मुखातिब होंगे रॉ के पूर्व संयुक्त सचिव

Col RSN Singh to Speak to public in Durg on 15thदुर्ग। भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व संयुक्त सचिव एवं रक्षा विशेषज्ञ कर्नल आरएसएन सिंह 15 मार्च को दुर्ग आएंगे। खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित भारत के वर्तमान परिवेश में आम नागरिक की भूमिका पर उनका व्याख्यान होगा। संध्या 6 बजे प्रारंभ होने वाले इस व्याख्यान के बाद वे नागरिकों से सीधी चर्चा करेंगे तथा उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। यह अंचल का पहला इस प्रकार का आयोजन है जिसमें जनता सीधे राष्ट्रीय मुद्दों पर लाइव चर्चा करेगी।आयोजन की तैयारियों में नवगठित मातृभूमि विचार मंच छत्तीसगढ़Þ के कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्र यादव, डॉ राहुल गुलाटी, सीए सुरेश कोठारी, शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, खालसा स्कूल की प्राचार्य रेखा तिवारी, मीडिया प्रभारी गौतमचंद जैन, चंदन सिंह राजपूत आशीष गोस्वामी, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा, अभिषेक पनरिया, नागेश शर्मा, दिलीप गुप्ता, सूर्या राजपूत, अतुल नागर एवं अन्य सदस्य जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *