VYOM-2020 : अवसर का लाभ उठा लें, जीवन संवर जाएगा : विधायक देवेंद्र

VYOM-2020 of Santosh Rungta Group comes to an endभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रूप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तकनीकी, सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव ‘व्योम 2020’ का शुक्रवार की शाम समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे अवसर का लाभ लेते रहें, उनका जीवन संवर जाएगा। उन्होंने विद्यार्थी जीवन की चूकों से मिली सीख और फिर सफलता के शिखर तक पहुंचने के निजी अनुभवों को साझा किया। विधायक यादव ने कहा कि समूह के मुखिया संतोष रूंगटा ने मेरे अंदर की प्रतिभा को पहचाना, उनकी सीख ने राह दिखाई थी। Dance at Santosh Rungta Group Vyom-2020यादव ने कहा जब यहां पहुंचा तो भवन का हर कोना याद आने लगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन का प्रत्येक अध्याय कुछ कर गुजरने का अवसर देता है। आवश्यकता है इन अवसरों का भरपूर उपयोग करने का। यदि हमने ऐसे किया तो जीवन संवर जाता है।
अन्य अतिथियों में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद गंजपारा ऋषभ जैन, गौतम पारख, अनुराग अग्रवाल समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा, संतोष सेन मंचासीन थे।
चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि सपने ऐसे देखो कि वह पूरे हों। आप को जो मंच मिला उसे आपने स्वीकारा, स्पर्धा में चुनौतियों से लड़ा, इसका लाभ निश्चित ही भविष्य में मिलेगा। यह जीवन का पूर्णविराम नहीं है। हार-जीत जीवन के दो पहलू हैं। इसे स्वीकारना सीख गए, तो समझो कठिनाइयों को संभालना सीख गए।
समूह के निदेशक डॉ. सौरभ रूंगटा, एफ एंड ए सोनल रूंगटा, डॉयरेक्टर एंड फायनेंस महेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, डॉ. डीके त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. नीमा एस बालन, प्रो. एसबी बुर्जे, प्रो. एजाजुद्दीन, डॉ. मनोज वर्गिस, प्रो. एस भारती, गोपाल अग्रवाल, के जोएल आदि मौजूद थे। व्योम-2020 के तहत आयोजित 50 ईवेन्ट्स के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में रूंगटा कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी भिलाई, फॉर्मास्युटिकल साइंसेस एंड रिसर्च भिलाई, रूंगटा इंस्टीट्यूट आफ फॉर्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एवं जीडी रूंगटा कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी भिलाई के विद्याथिर्यों के साथ एनएसएस इकाई के स्वयं सेविकों की भागीदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *