हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की लॉकडाउन निबंध स्पर्धा में 560 प्रविष्टियां

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 514 वीडियो लेक्चर्स किए अपलोड

Hemchand University Durg rceives 540 entries in essay competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा अपनी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन निबंध स्पर्धा के अंतर्गत अंतिम तिथि 27 अप्रैल तक विश्वविद्यालय को 560 निबंध प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि निबंध हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं। कोरोना संक्रमण के कारण शासन द्वारा किये गये लॉकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों ने अपने घरों में रहकर निबंध लेखन किया है। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा प्राप्त निबंध के मूल्यांकन हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं के विशेषज्ञ प्राध्यापकों की निर्णायक समिति गठित करेंगी। ए-4 साइज पेपर में 1000 शब्दों की सीमा वाले इस निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने में उच्च शिक्षा का समग्र प्रयास’ रखा गया है। प्रथम चरण में निर्णायकों को श्रेष्ठ 50 निबंधों का चयन करने कहा जायेगा। इनमें से सर्वश्रेष्ठ 5 निबंधों का चयन किया जाएगा। इन प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। निबंधों में विद्यार्थियों ने दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा तैयार वीडियो लेक्चर्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सहज सुलभ कराने की सराहना की है। विभिन्न एप के माध्यमों से महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु चलाई जा रही आॅनलाईन कक्षाओं को भी विद्यार्थियों ने लाभप्रद बताया। उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध कराये गये सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल पर स्नातक कक्षाओं हेतु पीडीएफ नोट्स, आॅडियो लेक्चर्स, वीडियो लेक्चर्स का जिक्र भी विद्यार्थियों ने अपने निबंधों में किया है।
उच्च शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अभी तक कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं शिक्षा संकाय के कुल 514 विडियो लेक्चर्स अपलोड किये जा चुके हंै। इन्हें छत्तीसगढ़ के अलावा समूचे देश का कोई भी विद्यार्थी देख सकता है। विद्यार्थियों ने बताया कि इन वीडियो लेक्चर्स को हम किसी भी समय एवं कितनी भी बार देख सकते हैं। अपलोड किये लेक्चर्स में कला संकाय के 160, वाणिज्य संकाय के 35, विज्ञान संकाय के 225 तथा शिक्षा संकाय के 104 वीडियो लेक्चर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *