50-50 लाख से 10 शासकीय कॉलेजों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष, दुर्ग में तीन

10 Govt Colleges to get 50 lac each for infraदुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के बजट में अधोसंरचना विकास में कई प्रावधान किए हैं। महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रदेश के 10 महाविद्यालयों को 50-50 लाख रूपये दिए जावेंगे। इसमें दुर्ग जिले के 3 महाविद्यालय शामिल है। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग, शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 एवं शासकीय स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय पाटन शामिल है। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता थी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे इस वर्ष के बजट में प्रावधान किया गया। शीघ्र ही लोकनिर्माण विभाग से निर्माण संबंधी कायर्वाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जावेगा। अतिरिक्त कक्ष बन जाने से छात्राओं को सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *