अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वृहद आयोजन

International Day of Yoga at SSMVभिलाई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रातः 7 बजे श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वृहद आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां एक पखवाड़े से चल रही हैं। ऑनलाइन योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका 500 से अधिक लोग नियमित लाभ ले रहे हैं। महाविद्यालय में योगाभ्यास का यह लगातार 12वां साल है। 21 जून को प्रातः 6.45 से प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। जनमानस श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के यूट्यूब लिंक एवं फेसबुक एकाउंट से जुडकर योग का लाभ ले सकते है।महाविद्यालय की निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि 6 जून से 21 जून 2020 योग एवं ध्यान ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गूगल मीट, फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा रहे है। इस योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सुश्री पूर्वी वर्मा एवं तामेश्वर गायकवाड़ (राज्य कार्यकारणी सदस्य व योग ट्रेनर छ.ग.योग एसोसिएशन) द्वारा नित्य योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी प्राची बहन के द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जा रहा है।
दुर्ग के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश कोठारी, डॉ मानसी गुलाटी, एलुमिनी श्वेता पड़डा, राखी रॉय, मिसेस एशिया इंटरनेशल गुंजन चौहान चंदेल, मिस अदा दीपा मेश्राम मिसेस एशिया इंटरनेशल, भिलाई नगर निगम की नलिनी तनेजा एवं वकील हेलीना गिरीधरन सहित अनेक गणमान्य और प्रतिष्ठितजन योग से संबंधित अपने संदेश में सभी जनमानस को योग से जुड़ने का आह्वान किया ताकि सभी स्वस्थ एवं निरोग रह सकें तथा कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 21 जून 2020 को योग एवं ध्यान ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वृहद पैमाने पर किया जायेगा। जिसमें 1000 से अधिक लोगों के जुडने की उम्मीद है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्रचार्या डॉ रक्षा सिंह ने अपील की है कि “स्वस्थ तन एवं मन” के विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में ई-योग प्रशिक्षण शिविर से जुडे और कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाये। 21 जून को प्रातः 6.45 से प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। जनमानस श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के यूट्यूब लिंक एवं फेसबुक एकाउंट से जुडकर योग का लाभ ले सकते है।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं अध्यक्ष जया मिश्रा ने महाविद्यालय परिवार को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *